बिहपुर:बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा दशकों से संचालित वित्त रहित शिक्षानीति को काला कानून बताते हुए प्रतिरोध दिवस मनाया गया।इस कड़ी में मंगलवार को बिहपुर प्रखंड के एसडी कालेज गौरीपुर में शिक्षक-शिक्षकेत्तरकर्मी व छात्र-छात्राओं ने काला बिल्ला लगाकर प्रतिरोध दिवस मनाया।इस माैके पर स्नातक खंड के प्राचार्य प्रो.वरूण राय,प्रो.भोला कुंवर,प्रो.उषा कुमारी,प्रो.प्रेरणा प्रियदर्शनी,प्रो.अशोक कुमार,प्रो.अनिल झा,प्रो.सुशील झा,जुगनू कुमारी,रश्मि कुमारी आदि समेत कन्हैया झा,
सुशांत कुमार,रसिकलाल दास व श्वेता कुमारी आदि शिक्षक -शिक्षकतेर कर्मियों व छात्र-छात्राओं की मौजूदगी थी।इस मौके पर कालेज के प्राचार्य प्रो.धनंजय मिश्र व कालेज शिक्षक-शिक्षकेत्तरकर्मी संघ के अध्यक्ष प्रो.गौतम ने बताया कि काला कानून पर प्रतिरोध दिवस मनाते हुए सरकार से इंटर कालेज व माध्यमिक विद्यालयों में अनुदान के बदले वेतनमान देने व बकाया अनुदान राशि का एकमुश्त भुगतान करने की मांग की गई है।