रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,शिक्षक अभ्यर्थियों को मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने में दिन रात एक करना पड़ा। गुरुवार से सर्टिफिकेट बनाने के लिए परेशान अभ्यर्थी शुक्रवार को भी परेशान दिखे। शुक्रवार को लाइन में लगे अभ्यर्थियों ने बताया कि सुबह 6 बजे से लाइन में लगे हैं। पर कुछ नहीं हो पा रहा है। एक अभ्यर्थी के अविभावक ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन परेशान कर रहा है। अगर एक साथ सर्टिफिकेट नहीं देना तो बता देना चाहिए था। कम से कम परेशान तो नहीं होते। सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं। थक हार कर अभ्यर्थी CS कार्यालय के सामने बैठ गए।
हमलोग इधर लाइन में बैठे रहते हैं, बाद वाले सर्टिफिकेट लेकर चले गए
फिर पति से आए अभ्यर्थी सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि जानबूझकर लेट किया जा रहा है। शाम होने के बाद यहां पर गैदरिंग शुरू हो जाती है। इसके बाद साइन करवाने के लिए एक से ₹2000 का डिमांड किया जाता है। मैं खुद 2 दिन से सर्टिफिकेट बनाने के लिए परेशान हूं और अभी तक नहीं बना है, लेकिन मेरे बाद आए लोग साइड से सर्टिफिकेट लेकर चले जाते हैं।