

भवानीपुर पुलिस जांच में जुटी
नारायणपुर । +2 शिवधारी सुकदेव उच्च विद्यालय मौजमा गनौल नारायणपुर में एक शिक्षक के नाम वायरल प्रेम पत्र मामले में छात्रा के आवेंदन पर विद्यालय के चार शिक्षको के विरुद्ध भवानीपुर थाना में पॉक्सो एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। ज्ञात हो कि विद्यालय के चार शिक्षकों के द्वारा फैलाई गई अश्लीलता एवं वायरल प्रेम पत्र का मामला समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हड़कत में आई। छात्रा के बयान पर विद्यालय के चार शिक्षकों के विरुद्ध भवानीपुर थाना में केस दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया कि विद्यालय के संगीत शिक्षक चेतन परदेशी, राम लड्डू गोपाल, विज्ञान के शिक्षक धन्नंजय कुमार और क्लर्क मनोज कुमार के विरुद्ध भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि +2 शिवधारी सुकदेव उच्च विद्यालय मौजमा गनौल में भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार व्याप्त है। एक तरफ सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं तथा उचित प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के शिक्षक ही विद्यालय में अमर्यादित कृत्य करके शिक्षा के मंदिर को कलंकित कर रहे हैं। जिससे न केवल विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाएं बल्कि छात्राएं भी शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं। विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए ग्रामीणों ने विद्यालय की जांच व दोषी शिक्षकों पर कानूनी कार्यवाई की मांग जिला प्रशासन से की है।