भागलपुर/ निभाष मोदी
परीक्षाओं में नकल को लेकर बिहार बदनाम ,फिर भी विभाग नहीं ले रही संज्ञान
भागलपुर,परीक्षाओं में नकल को लेकर बिहार बदनाम है लेकिन विभाग फिर भी नहीं चेत रही है । यह तस्वीरें आपकी आंखें खोल देगी। दरअसल ये तस्वीरें हैं भागलपुर जिले कहलगांव प्रखंड के श्री संत उच्च विद्यालय की। प्रदेश में इन दिनों बोर्ड की ओर से 9 वीं और 10वीं की शाब्दिक परीक्षा आयोजित की जा रही है।
इस परीक्षा में धड़ल्ले से विद्यार्थियों की ओर से नकल किया और शिक्षकों द्वारा करवाया जा रहा है।तस्वीरें बयां कर रही है कि किस प्रकार परीक्षा में नकल किया जा रहा है। और चोरी के इस खेल में शिक्षक भी शामिल है ।हैरत की बात यह है कि इतना सब होने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी यह मानने को तैयार नहीं है कि स्कूलों में नकल हो रही है।
गुरुवार सुबह 10 बजे 10वीं साइंस और 9वीं की संस्कृत का पेपर था। स्कूल के हालात देखकर कोई यह नहीं कह सकता था कि यहां परीक्षा चल रही है।
बाईट:- विद्यालय की नवमी क्लास की परीक्षार्थी