नवगछिया : एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र नवगछिया में ताइक्वांडो खिलाड़ी मीनाक्षी कुमारी एवं प्रियांशु कुमार के नेतृत्व में शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वागत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस समारोह में ताइक्वांडो प्रशिक्षक सह अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर को खिलाड़ियों के द्वारा अंग वस्त्र के द्वारा सम्मानित किया गया और साथ ही खिलाड़ियों व प्रशिक्षक जेम्स फाइटर के द्वारा केक काटकर समारोह की शुरुआत हुई। वहीं शिक्षक दिवस पर संबोधित करते हुए जेम्स फाइटर ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि शिक्षक केवल विद्या नहीं देते बल्कि वे हमारे चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण भी करते हैं जो अमूल्य है।
अमूल्य काम है अज्ञान के अंधेरे को हटाने की मुहिम में सभी को शामिल होना। हर्ष और आनंद से परिपूर्ण जीवन केवल ज्ञान और विज्ञान के आधार पर संभव है इसलिए सभी शिक्षकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह मेरे जीवन की दशा और दिशा को सही रूप में आगे बढ़ाते हैं। इस शुभ अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अविनाश कुमार सहनी, शिवम कुमार,मीनाक्षी कुमारी , आनन्या वात्सल्य ,प्रिया कुमारी, प्रियांशु कुमार, हरिओम कुमार ,सक्षम सागर, आराध्या सिंह, देवाश्री ,हर्षित कुमार, केशव कुमार, किशन कुमार, तन्मय वर्मा, संध्या कुमारी ,किशू कुमार, जानवीर कुमार ,समाजसेवी संजय कुमार सुमन, गौतम यादव, अभिषेक चौधरी ,पूनम वर्मा आदि उपस्थित थे