


नारायणपुर – प्रखंड के शाहपुर निवासी पूर्व डीलर विदेश्वरी मंडल का असामायिक निधन शुक्रवार की शाम हो गया. शिक्षक पुत्र प्रशांत कुमार ने बताया कि मां सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं शनिवार को गंगा घाट में दाह-संस्कार किया जाएगा. निधन पर डीलर अरविंद चौधरी, रामोतार सिंह, विनोद मिश्रा, निलाव चौधरी , मुन्नी यादव,पप्पु यादव, मुकेश यादव, अविनाश शर्मा, सलिक शर्मा सहित अन्य ने शोक जताया.
