79.7 प्रतिशत शिक्षक मतदाताओं ने किया वोट
नारायणपुर प्रखंड परिसर में शुक्रवार को कोशी शिक्षक निर्वाचन चुनाव बूथ संख्या 91 पर संपन्न हुआ. चुनाव में शिक्षक मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. पीठासीन पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने बताया कि कुल 133 मतदाताओं में से 106 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया हैं. जिसमें 91 पुरूष और 15 महिला मतदाता शामिल है. कुल 79.7% मतदान का प्रयोग मतदाताओं ने किया.
वोट डालने के बाद शिक्षक ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि रामनवमी के छुट्टी में घर चला गया था.स्पेशिली वोटिंग के लिए यहां आया. दिवाकर कुमार ने इसे लोकतंत्र का महापर्व बताया. भाजपा ,जदयू , व प्रो. योगेन्द्र सहित अन्य उम्मीदवार के सर्मथक वोटरों को आशा भरी निगाहों से देख रहे थें.
मतदान में जेपी कॉलेज, जवाहर नवोदय विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवानीपुर, एलएमबीजे महिला महाविद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर, ललित नारायण मिश्र +2 विद्यालय भ्रमरपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर, नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर, उत्क्रमित कन्या विद्यालय मधुरापुर, +2 शिवधारी सुखदेव उच्च विद्यालय मौजमा-गनौल, दुर्गा संस्कृत उच्च विद्यालय भ्रमरपुर के शिक्षक शामिल हुए.