सीनियर कक्षा में पढ़ाना पसंद करते है शिक्षक
नारायणपुर – मध्य विद्यालय भ्रमरपुर अनुसूचित जाति टोला में बुधवार को विद्यालय के शिक्षक द्वारा अपने ही विद्यालय के छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार व अश्लील हरकत का आरोप स्कूली विद्यार्थियों द्वारा लगाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीण सूत्र बताते है कि मामला मंगलवार को अस्तित्व में आ गया था. प्रभारी प्रधानाध्यापक के पास आरोपित शिक्षक के विरूद्ध बच्चों ने शिकायत किया था.
जिसपर प्रधानाध्यापक ने उक्त शिक्षक को सातवीं -आठवीं वर्ग कक्ष से हटाकर चौथा – पंचमा क्लास में भेजने की बात कही थी लेकिन आरोपी शिक्षक अभिभावक से मिलकर बच्चों के बारे में प्रचारने लगा.जिससे मामला अभिभावक के संज्ञान में आ गया और बुधवार को अभिभावक व बच्चों ने हंगामा किया. बच्चों द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक समीर कुमार को आवेदन दिया गया है जिसमें शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की गयी है.
किसी व्यक्ति द्वारा 112 नंबर पर सूचना दी गयी.पुलिस ने आरोपी शिक्षक तरूण कुमार को पकड़कर बिहपुर थाना को सौंपा. बिहपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि आवेदन नही आया है.112 की पुलिस ने आरोपी शिक्षक को सुपुर्द किया है.शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
आरोपी
शिक्षक ने अपने उपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक समीर कुमार ने कहा कि बच्चों द्वारा लिखित आवेदन को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में समर्पित किया.इस विद्यालय में लगभग साढ़े पांच सौ बच्चें पढ़ते हैं. कुछ ग्रामीण का कहना है कि शिक्षक सीनियर क्लास में पढ़ाना पसंद करते है.