भागलपुर जिले के नाथनगर मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर टिकर मध्य विद्यालय में शिक्षकों पर बच्चों के साथ मारपीट का आरोप लगाकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल, सोमवार को छात्रा काजल कुमारी की एक शिक्षक ने जमकर पिटाई कर दिया था । घटना में छात्र काजल की हाथ टूट गया जिसके बाद आक्रोशित और परिजनों ने मंगलवार को स्कूल में पहुंच कर जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ते देख शिक्षकों ने घायल के परिजनों को ₹500 इलाज करने के लिए दिया ताकि मामला शांत हो लेकिन परिजनों ने नहीं मानी। शिक्षकों ने बताया कि छात्र काजल की हाथ पहले से टूटा हुआ था हालांकि घायल के परिजन छात्रों पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं
मुखिया ज्योति कुमारी ने बताया कि एक छात्रा काजल कुमारी का हाथ शिक्षकों ने मारकर तोड़ दिया है। इसके बाद स्कूल जब हम लोग पहुंचे तो वह लोग मामले को शांत करवाने के लिए काजल के परिजनों को पांच सौ रुपए देकर कहा कि इलाज कर लीजिए लेकिन, अब सवाल है कि बच्चों बेरहमी तरीके से पीट कर इलाज के लिए भेज देना एक शिक्षक को शोभा नहीं देता है वहीं उन्होंने आगे बताया कि घटना को अंजाम देने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई हो। महिलाओं ने उक्त शिक्षक के खिलाफ जमकर हंगामा किया। घायल छात्र काजल कुमारी ने बताया कि पढ़ाई के दौरान एक शिक्षक नें पीटना शुरू कर जिससे मेरा हाथ टूट गया,घटना को लेकर इस मामले पर प्रधानाचार्य कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया । पंचायत के मुखिया ज्योति कुमारी ने प्राचार्य पर मध्यान भोजन के 19 बोरा चावल बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि एक महीना पहले प्राचार्य के द्वारा मध्यान भोजन के 19 बोरा चावल को बेच दिया, लोगों ने इसकी जानकारी मुखिया ज्योति कुमारी को दी। जिसके बाद उन्होंने विभाग में लिखकर वरीय अधिकारी को घटना की जानकारी दी, वहीं उन्होंने कार्रवाई की मांग किया है।
शिक्षक पर मारपीट का आरोप लगाकर अभिभावकों ने किया स्कूल में हंगामा ||GS NEWS
बिहार भागलपुर December 20, 2023Tags: Shikshak pr