स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय की शासी निकाय में शिक्षक प्रतिनिधि पद के चुनाव को लेकर इन दिनों कॉलेज में सरगर्मी बढ़ गई हैं। चुनाव में दो शिक्षकों ने नामांकन का पर्चा भरा है। शिक्षक संघ के निवर्तमान सचिव डॉ. रामानन्द सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी प्राचार्य मु. नईमुद्दीन को सौंपा। वहीं निवर्तमान शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. राजकिशोर सिंह ने भी अपने पद को बरकरार रखने के उद्देश्य से अपना नामांकन प्रपत्र भरा।
इस मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रो अमरजीत सिंह, प्रो. सुबोध कुमार यादव भी मौजूद थे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रोफेसर सुबोध कुमार यादव ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव के नामांकन के लिए 31 अगस्त की शाम तीन बजे तक नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम समय निर्धारित थी। जिसके तहत शिक्षक संघ के निवर्तमान सचिव डॉ रामानन्द सिंह ने पहला नामांकन पत्र जमा किया।
जिनके प्रस्तावक प्रो. अनिल कुमार यादव और समर्थक प्रो. विनोद कुमार हैं। जबकि दूसरा नामांकन पत्र निवर्तमान शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. राजकिशोर सिंह ने जमा किया है। जिनके प्रस्तावक डॉ. अनिल कुमार मंडल और समर्थक मु. शकील अहमद हैं। नामांकन वापसी की तिथि एक सितंबर है। मतदान तथा मतगणना सात सितंबर को ही होना है।