- बैसी जहांगीरपुर में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का किया गया आयोजन
नवगछिया – गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति के उच्च माध्यमिक विद्यालय बैसी जहांगीरपुर प्रखंड रंगरा चौक में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक ने शिक्षक और शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक को कल क्या कक्षा में जाकर पढ़ाना है, वे स्वयं एक दिन पूर्व पाठ का अध्ययन एवं पूर्वाभ्यास कर कक्षा में जाएं. विद्यालय के विकास के लिए जो भी संभव होगा किया जाएगा. उन्होंने प्रधानाध्यापक से लिखित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है.
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान एवं माल्यार्पण कर किया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति का भी गठन किया गया. जिसमें विधायक को पदेन अध्यक्ष, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पदेन सदस्य, प्रधानाध्यापक पदेन सदस्य, वरीय शिक्षक मोहम्मद जलालुद्दीन सदस्य, भूमि दाता सुरेश साह सदस्य, शिक्षा प्रेमी मोहम्मद मुख्तार आलम को सदस्य, अनुसूचित जाति जनजाति महिला किरण कुमारी सदस्य के रूप में चयनित किया गया.
विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक कुमारी निर्मला, बीआरपी मुकेश मंडल, कार्यक्रम में शिक्षक सुनील कुमार यादव, नीतू कुमारी सुनीता कुमारी अरविंद कुमार रात्रि प्रहरी संतोष, मुखिया उप मुखिया पंचायत समिति सदस्य सरपंच प्रबुद्ध ग्रामीण दिनेश झा, उत्तम शर्मा, उमेश जायसवाल, बिंदेश्वरी यादव, लक्ष्मण यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.