नारायणपुर : जेपी कॉलेज में बुधवार को शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के बैनर तले सभी शिक्षकेतर कर्मी प्रशासनिक भवन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये. बुधवार को एडमिट कार्ड लेने पहुंची परीक्षार्थी रेखा कुमारी, ऋतु कुमारी व आर्ट संकाय की नेहा कुमारी ने कहा कि शुक्रवार से स्नातक पार्ट टू की परीक्षा होनी है लेकिन अब तक प्रवेश पत्र नहीं मिला है. पूछने पर प्रवेश पत्र नहीं आने की बात कही जा रही है. अंग्रेजी के छात्र दीनदयाल, इंटर की छात्रा ज्योति, अर्चना, सविता सहित अन्य छात्रों ने कहा कि हमलोगों को नियमित आने के लिए बोला जा रहा है लेकिन हड़ताल की वजह से कक्षा बाधित है.
पार्ट थर्ड का फाॅर्म भरने आये छात्रों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. अन्य शैक्षणिक कार्य के लिए आये विद्यार्थियों को निराश होकर लौटना पड़ा. इधर, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डाॅ राजीव यादव ने कहा कि राज्य सरकार के पत्र के आलोक में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मियों का 25 प्रतिशत वेतन कटौती कर रहा है जो कि न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि संघ अन्य तेरह मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अडिग हैं.
विश्वविद्यालय से नहीं मिला है प्रवेश पत्र : प्राचार्य
प्राचार्य डाॅ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हड़ताल की वजह से शैक्षणिक कार्य बाधित होने की सूचना विश्वविद्यालय को दी गयी है. प्रवेश पत्र के लिए महाविद्यालय से कर्मियों को भेजा गया था लेकिन विवि से प्रवेश पत्र अप्राप्त है. एडमिट कार्ड नहीं मिलने की स्थिति में परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर संशय में हैं. हड़ताल में संजय यादव प्रेमशंकर मिश्रा, मो जुबेर, उग्रमोहन ठाकुर, अमित कुमार, सुमन कुमार, मनोज मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.