नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में छात्रसंघ मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य व तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को लिखित आवेदन दिया है । छात्र संघ की सचिव आकांक्षा चौधरी के नेतृत्व में एक टीम द्वारा कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर उन्हें लिखित आवेदन दिया है.
वही मौके पर आकांक्षा चौधरी ने कहा कि वर्तमान में कॉलेज में गणित विषय में मात्र एक ही शिक्षक है जिससे गणित विषय की पढ़ाई में छात्राओं को काफी दिक्कत होती है जबकि काफी बड़ी संख्या में छात्राएं कॉलेज में नामांकन लेती हैं । मौके पर छात्र संघ की अंजली कुमारी ने कहा कि कॉलेज में विषय वार शिक्षक नहीं रहने पर ही छात्राएं बाहर जाकर कोचिंग,
ट्यूशन पढ़ती हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां के छात्राओं की परिवार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं होती है फिर भी उन्हें पढ़ाई में मोटी रकम खर्च करना पड़ता है । उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय के कुलपति से लिखित आवेदन देकर शिक्षक की कमी को पूरा करनें अविलंब मांग किया है ।
वही पूछे जाने पर नवगछिया मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ कुमारी सुदामा यादव ने कहा कि छात्र संघ द्वारा मांग की गई है । इस बाबत भी विश्वविद्यालय को लिखा जा रहा है विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें 5 अतिथि शिक्षक मिले हैं गणित विषय को भी ध्यान में रखकर लिखा जा रहा है । वही मौके पर छात्र संघ के कई छात्राएं उपस्थित थे ।