


बिहपुर प्रखंड के ऐतिहासिक स्वराज आश्रम प्रांगण में शनिवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट), बिहपुर इकाई की बैठक वरीय जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में बिहपुर प्रखंड के सक्रिय शिक्षकों ने भाग लिया और विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक में यह मांग की गई कि सक्षमता परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण करने के बावजूद जो शिक्षक काउंसलिंग से वंचित हैं, उनका काउंसलिंग कराया जाए।

साथ ही विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान देने वालों को वेतन संरक्षण देते हुए वेतन निर्धारण की कार्रवाई की मांग की गई। बैठक में सभी बकाया वेतन भुगतान, शिक्षकों को एसीपी/एमएसपी लाभ देने तथा पीएम श्री योजना में शामिल विद्यालयों के शिक्षकों को उसी विद्यालय में बनाए रखने की मांग प्रमुख रूप से उठी।
शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार द्वारा गठित कमेटी की अनुशंसा नहीं आती है, तब तक पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का स्थानांतरण नहीं किया जाना चाहिए। यदि स्थानांतरण हो, तो उनकी सुविधा का ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक, अंचल सचिव त्रिपुरारी चौधरी, जिला अंकेक्षक जितेंद्र कुमार चिंटू, संजय शरण, संजीव कुमार, धनेश्वर ठाकुर, अजय पासवान, दिलीप कुमार राय, जीवेश मार्शल, मुरारी कुमार, मिथिलेश कुमार, नोटिस पासवान, अरुण अंजना, चंदन कुमार, रविशंकर झा, दयानंद पासवान, भारत शर्मा, रूपेश कुमार, मृत्युंजय पोद्दार, सरफराज आलम, मो. रुस्तम सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
बैठक में जिला सम्मेलन को मजबूती देने का निर्णय लिया गया और प्रखंड सम्मेलन को विधिवत कराने की भी सहमति बनी। बैठक में जिला सचिव श्याम नंदन सिंह भी उपस्थित थे।
