


बिहपुर: सोमवार को झंडापुर ओपी में बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव निवासी महिला संतोला देवी ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है।आवेदन ने महिला ने बताया कि मेरा पोता अमन कुमार आठ वर्ष गांव के ही एक नीजि स्कूल में पढ़ता है।मेरे पोते को दस दिन पूर्व स्कूल में शिक्षिका आशा कुमारी द्वारा इतना पीटा गया कि उसके स्कूल से खून बहने लगा।इसकी जानकारी होने पर मैं पोते को लेकर ईलाज कराने सरकारी अस्पताल गई तो डाक्टर ने वहां मुझे बताया कि बच्चे के कान में अधिक जख्म हो गया।महिला ने उक्त स्कूल में बच्चे की पिटाई करने वाली शिक्षिका समेंत स्कूल प्रभारी पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है ।
