


जगदीशपुर के मुखेरिया मध्य विद्यालय का मामला, पहले भी सामने आ चुका है बाल श्रम जैसा मामला
भागलपुर जिले में एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षिका अपनी स्कूटी स्कूली बच्चों से साफ करवा रही है। यह मामला जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है।

वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि स्कूटी पर लगे कीचड़ को बच्चे पानी और कपड़े से साफ कर रहे हैं, जबकि शिक्षिका पास में खड़ी होकर देख रही हैं। बताया जा रहा है कि स्कूटी में स्कूल आते वक्त कीचड़ लग गया था, जिसे हटाने के लिए बच्चों से यह काम करवाया गया।
यह पहला मौका नहीं है जब भागलपुर के किसी स्कूल से बच्चों से श्रम करवाने का मामला सामने आया है। इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों से चलनी से बालू छंटवाया जा रहा था। उस मामले में श्रम विभाग ने संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी थी।

अब इस नए वायरल वीडियो ने फिर से शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बच्चों से ऐसे कार्य करवाना न सिर्फ अनैतिक है, बल्कि बाल अधिकारों का भी सीधा उल्लंघन है।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। अब देखना है कि संबंधित विभाग इस पर क्या कदम उठाता है।
