नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के शहजादपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय अमरी विशनपुर में दो शिक्षकों के बीच वरीयता के विवाद में अधिकारी द्वारा बिना भौतिक सत्यापन के प्रभारी प्रधानाध्यापक के प्रतिवेदन पर प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा निलंबन की कारवाई पर गुरुवार को विद्यालय में बच्चें व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार भारती ने बताया कि करीब नौ बजे विद्यालय
के अंदर बच्चे ने हंगामा किया.बच्चों को समझाने आये एक व्यक्ति की बात मानने के बजाय बच्चे उसी से उलझ गये.उधर शिक्षिका वीणा कुमारी को शीघ्र निलंबन मुक्त कर मूल विद्यालय में योगदान की मांग को लेकर बच्चे व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. स्थिति बेकाबू होता देख प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दिया. सूचना पर बिहपुर पुलिस दलबल के साथ विद्यालय पहुंचकर बच्चे व अभिभावकों को शांत कराया. शिक्षिका वीणा कुमारी का आरोप है कि विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव रेणू कुमारी का फर्जी हस्ताक्षर कर रूपया निकासी की जाती थी . जिसका शिकायत सचिव ने वरीय अधिकारियों से की है.
प्रधानाध्यापक को लगता है कि सचिव को हमने उकसाया है . इसी बदले की भावना से मेरे खिलाफ लिखित प्रतिवेदन देकर निलंबन की कारवाई हुई है .वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर विद्यालय पहुंचे
बीईओ मो शमी अहमद ने शिक्षिका को डीईओ के आदेशानुसार मूल विद्यालय में बने रहने को कहा. उन्होंने गंभीरता से ग्रामीणों की शिकायत को सुना. ग्रामीणों की शिकायत पर समिति बनाकर जांच की बात कही. मुखिया कैलाश भारती ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से विद्यालय के संचालन में सबका सहयोग हों.