बिहपुर: विद्यालय अवधि के उपरांत शाम करीब पौने पांच बजे शिक्षकों के द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी गेट पर राज्य सरकार के अन्यायपूर्ण निर्णय के खिलाफ बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट ने चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दिया।प्रथम चरण में शिक्षकों ने गोपगुट अंचल ईकाई के संयोजन में बीआरसी के गेट पर मुख्य सचिव द्वारा पारित आदेश की प्रति जलाकर विरोध और नारेबाजी किया।इस मौके पर गोपगुट के जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक,जिला कोषाध्यक्ष डा.संजय कुमार,जिला अंकेक्षक जितेंद्र कुमार चिंटू,बिहपुर अंचल ईकाई के सचिव त्रिपुरारी चौधरी,
शिक्षक शैलेश कुमार व सुनील कुमार चौधरी आदि ने कहा कि इस प्रदर्शन व आदेया की प्रति जलाने का वीडीयो क्लिप संघ के जिला सचिव मुख्यमंत्री को ईमेल करेगें।जबकि आज यानि शनिवार से लेकर प्रत्येक दिन विद्यालय अवधि के उपरांत नारेबाजी होगी। और उसका वीडीओ जिला सचिव के माध्यम से ईमेल द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा।शुक्रवार कों उर्पयुक्त शिक्षकों ने बताया कि कि एक कैलेंडर वर्ष में प्रावि एवं मवि में 60 दिन का अवकाश होता है।इन्ही कारणों से प्राथमिक शिक्षकों उपार्जित अवकाश 14 दिन ही दिया जाता है।जबकि अन्य राज्यकर्मी को 33दिन दिया जाता है।
अंचल सचिव श्री चौधरी ने कहा कि वहीं आदेश की प्रति जलाने के दौरान शिक्षकों ने राज्यकर्मी का दर्जा देना होगा,छुट्टियों में कटौती का तुगलकी फरमान वापस लो,निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों को अपमानित-प्रताड़ित करना बंद करो,शिक्षा-सुधार की नौटंकी बंद करो,शिक्षा में सुधार लाना है तो राज्य में समान स्कूल प्रणाली लागू करो,शिक्षकों को सरकारी कर्मी बनाने के लिए परीक्षा पास करने की अनिवार्यता समाप्त करो व एनपीएस खत्म कर पुरानी पेंशन लागू करो।आदि शिक्षा व शिक्षक हित से संबंधित नारे भी लगाए । ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने अवकाश में संशोधन कर बड़े भारी पैमाने पर अवकाश की संख्या में कटौती कर दिया है।