


नवगछिया – राम मंदिर निर्माण के लिये निधि संग्रह अभियान के आठवें दिन नवगछिया (उत्तर बिहार) सांगठनिक जिला अभियान प्रमुख कुमार मनीष के नेतृत्व में बिहपुर बाजार में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस क्रम में बिहपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक और डॉ सी बी चौधरी मेमोरियल क्लीनिक के संचालक डॉ गौतम कुमार द्वारा अयोध्या में बननेवाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु दधीचि दान स्वरूप 1,01,000 (एक लाख एक हजार रूपए) का समर्पण किया. इस अवसर पर डॉ गौतम ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में अंशदान करने का भी विनम्र आग्रह किया.
