नवगछिया : सृष्टि चिरानिया की सफलता को लेकर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने बधाई दी है. सम्मेलन की नवगछिया शाखा के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ तथा महामंत्री विनोद केजरीवाल ने गोपाल चिरानिया व ममता चिरानिया की छोटी पुत्री सृष्टि चिरानिया की उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि यह सफलता सिर्फ नवगछिया ही नहीं बल्कि पूरे बिहार व देश के लिए एक मिसाल है.
ज्ञात हो कि एनआइटी, जमशेदपुर में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा नवगछिया की बेटी सृष्टि चिरानिया को अमेरिकी कंपनी रूबरिक ने 1.23 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर अपनी कंपनी में बहाल किया है. मौके पर सह मंत्री विनय प्रकाश, प्रवीण केजरीवाल, अशोक गोपालका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, अरविंद रूंगटा, सुरेश हिसारिया, दयाराम चौधरी, संतोष यादुका, नरसिंह चिरानिया, विक्रम आनंद व अन्य उपस्थित थे. सभी ने सृष्टि चिरानिया के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की तथा माता-पिता को बधाई दी.