


नवगछिया – साहू परवत्ता निवासी किसान के बगीचे से हथियार के बल पर जबरन शीशम का पेड़ काटने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी छोटी परवत्ता निवासी कांग्रेसी पहलवान उर्फ कांग्रेसी मंडल और जगतपुर निवासी उमा यादव उर्फ उमाकांत यादव है. मालूम हो कि नौ मार्च वर्ष 2021 को हथियार के बल पर शीशम का पेड़ काटने और ट्रेक्टर से ढुलाई कर लेने का मामला सामने आया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके गांव से ही गिरफ्तार किया है.
