


नववर्ष के मौके पर शीत लहर के कारण जन-जीवन अस्त -व्यस्त रहा. सडकों पर लोगों की आवाजाही कम रहे. लोग अपने -अपने घरों में दुबके रहे. जगह -जगह अलाव जला कर ग्रामीण शीत लहर के प्रकोप से बचते दिखे. ग्रामीण बट्टू हरिजन, मुकेश ठाकुर वगैरह ने ततकाल सरकारी अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिए
