

भागलपुर जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर दक्षिणी क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर शिवपुरी कॉलोनी से भव्य शिव बारात निकाली गई। शिव बारात में रथ पर महादेव की प्रतिमा सवार थी। यह शिव बारात शिवपुरी कॉलोनी से शुरू होकर शीतला स्थान होते हुए पुणे मंदिर पहुंची, जहां शिव और पार्वती का विवाह समारोह संपन्न हुआ।
इस भव्य शिव बारात का नेतृत्व अध्यक्ष जितेंद्र झा ने किया। शिव भक्तों ने डीजे की धुन पर जमकर थिरकते हुए इस धार्मिक अनुष्ठान का आनंद लिया। शिव बारात में गिरीश गौरव, मोनी पांडे, श्याम सिंह, अमित पांडे सहित कई श्रद्धालु डीजे पर झूमते हुए दिखाई दिए।