


पुलिस कप्तान बाबूराम ने किया सीढ़ी घाट और कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।सावन का पावन महीना चल रहा है. देश विदेश के शिव भक्त सुल्तानगंज पहुँच रहे है और सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था कि डुबकी लगाकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने देवघर जा रहे हैं. शिव भक्तों कि सुरक्षा को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रही है. जिले के पुलिस कप्तान बाबू राम लगातार सीढ़ी घाट और कच्ची काँवरिया पथ का निरिक्षण कर रहे हैं.

इसी कड़ी में जहाज घाट पर नमामि गंगे परियोजना के तहत बने नव निर्मित सीढ़ी घाट पहुंचकर बाबू राम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारीयों को कई दिशा निर्देश दिए. बाबू राम ने बताया कि शिव भक्तों कि सुरक्षा के लिये भागलपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. नगर परिषद क्षेत्र सहित सीढ़ी घाट पर अधिकारीयों के साथ महिला और पुलिस बल कि तैनाती कि गई है. सिसिटीवी के जरिये भी नजर रखी जा रही है. साथ ही कच्ची कांवरिया पथ पर पुलिस बलों को तैनात किया गया है. शिव भक्तों कि सुरक्षा के लिये दूसरे जिलों से भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया है.
