


बिहपुर – झंडापुर पूरब पंचायत के अरसंडी में श्री श्री 108 शिव पार्वती प्राण पार्वती एवं शिव महाध्वनि यज्ञ को गुरुवार को कलश यात्रा निकाला जाएगा.यह जानकारी देते हुये सुशील यादव ,श्याम यादव व मुखिया उमेश यादव ने बताया इस कलश यात्रा में 108 कुंवारी कन्या व महिला शामिल होंगी.वहीं 17 फरवरी को पंचांक पूजन ,वेदी पूजन ,रुद्राध्यायी पाठ व श्री दुर्गा सप्तशती पाठ.वहीं 18 फरवरी को जलाधिवास ,अनदिवास ,घृतादिवास ,पुण्यादिवास,शरयादिवास,प्राण प्रतिष्ठा पूजन एवं रुद्राभिषेक ,पूर्णाहुति श्री गौरीशंकर (विवाहोत्सव) होगा.जिसके लिये सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई है.
