


गोपालपुर – महाशिवरात्रि के मौके पर गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर, सुकटिया बाजार, आजमाबाद, पचगछिया व आजमाबाद स्थित शिवालयों से धूमधाम से शिव बारात श्रद्धालुओं द्वारा निकाली गई. विधि व्यवस्था को बनाये रखने हेतु गोपालपुर थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षक अशोक कुमार, इंसपैक्टर भारत भूषण दल बल के साथ मुस्तैद दिखा.
