


नवगछिया : शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया में महाशिवरात्रि पर परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज के निर्देशन में तीसरे दिन जीवन कल्याण सतसंग का आयोजन किया गया. प्रथम चरण में मंगल आरती, देव पूजन, रुद्राभिषेक संपादित किया गया. उत्तर चरण में तोताद्रिमठ अयोध्या धाम से पधारे स्वामी अनंताचार्य महाराज ने जीवन कल्याण सत्संग पर विस्तार से चर्चा की. बताया गया कि भगवान के भजन, सत्संग एवं पूजा-अर्चना से निश्चित ही जीव का कल्याण होता है. जीव का जन्म ही भगवान के भजन और सत्संग के लिए होता है. जीव के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है. मौके पर कलाकारों ने भी एक से बढ़ कर एक भजन का प्रस्तुति दिया. क्रार्यक्रम में मानस कोकिला कृष्णा दीदी, प्रो ज्योतिन्द्र चौधरी, डॉ प्रेमचंद पांडेय, गीतकार राजकुमार समेत कई वक्ताओं ने मंच से गुरु महिमा एवं भगवान के प्रति लगन व ध्यान पूजन करते रहने की बात कही. मौके पर बिहार के पुलिस महानिरीक्षक विकास वैभव ने भी सत्संग का आनंद लिया तथा स्वामी से आशीर्वाद प्राप्त किया.

