नवगछिया गोसाईगांव स्थित शिव शक्ति योग पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में अश्विन मां के शारदीय नवरात्र के अवसर पर जयंती, कलश विराजमान कर मां की नवो रूपों की पूजा की जा रही है । वहीं देर शाम आरती भजन संध्या का भी कार्यक्रम होता है । वही मानस मर्मज्ञ प्रेम शंकर भारती ने बताया कि 1 वर्ष में चार बार नवरात्रि का त्यौहार आता है और सबो का अलग-अलग पूजा और फल भी है। और यह नवरात्र कुछ अलग होता है । इस नवरात्र में सभी को अपने आप को मां भगवती दुर्गा को समर्पण कर देना चाहिए। जिस प्रकार मां के गर्भ में 9 महीना शिशु सुरक्षित रहता है। इस प्रकार हमें इस 9 दिनों को मां के ऊपर छोड़ देना चाहिए जिससे पूरा जीवन ही आदिशक्ति मां अपने भक्तों की रक्षा करती है। भागवत कथा और रामचरितमानस का भी पाठ करना चाहिए।
शिव शक्ति योग पीठ में सप्तशती पाठ के साथ भागवत कथा का आयोजन ||GS NEWS
Uncategorized October 21, 2023Tags: Shiv Shakti Yog pith