रुद्राभिषेक के साथ श्रद्धालुओं ने किया भव्य श्रृंगार पूजा अर्चना
रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर व भागलपुर के आसपास के शिवशक्ति मंदिर, मनासकामना नाथ मंदिर, बुढ़ानाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर , पीपल्लीधाम मंदिर, रेलवे कॉलोनी नयाचक, शिवपुरी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, मोहद्दीनगर, मिर्जान हाट के अलावे सभी शिवालयों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ शिवालय में उमड़ पड़ीl ओम नमः शिवाय के जयकारों के साथ भक्तों ने बेलपत्र फूल के साथ-साथ जल एवं दूध अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर कई जगहों पर कलश शोभायात्रा व मेला का आयोजन भी किया गयाl
शिवरात्रि को लेकर सभी शिवालय पूरी तरह सज धज चुके थे, श्रद्धालुओ मे बूढ़े बच्चे जवान सभी सुबह से ही शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक कर ललाट पर रोली चंदन के लेप लगाए l शिव मंदिर फूल पत्ती, रंग रोगन और रोशनी से सज कर जगमगा रहे थे l सभी शिवालयों में श्रद्धालु बोल बम, ओम नमः शिवाय का जयकारा लगाते दिखे। वही शिव शक्ति मंदिर प्रबंधन द्वारा 15 क्विंटल मिठाई बनाई गई है l
हर शिवालयों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे, सिटी एसपी और डीएसपी ने खुद कमान संभाल रखा था l वही मंदिर तक चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगी थीl प्रशासन पूर्णरूपेण चुस्त व मुस्तैद दिखी।