


नारायणपुर : प्रखंड के विभिन्न शिवालय में तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालू की उमङी भीङ.भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि गनौल से सतियारा गांव तक चौदह नंबर सङक में डाक बम सेवा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगातार गश्ती करता रहा. अगुवानी घाट से जलभर कर डाक बम बाबा ब्रजलेश्वर धाम में जल चढ़ाया. प्रखंड के नगरपारा, भ्रमरपुर, बलहा, रायपुर सहित अन्य शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया.
