जिलाधिकारी के नहीं रहने पर डीडीसी ने कही जल्द कार्रवाई होने की बात
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर,शिवनारायणपुर एसबीआई मिनी ब्रांच में करीब 400 लोगों के साथ करोड़ों रुपए के घोटाला का मामला सामने आ रहा है lआज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय करीब 400 महिला पुरुष पीरपैंती के सिरमतपुर, गोपाली चौक पंचायत मॉल टोला के करीब 7 गांव के लोग पहुंचेl जिलाधिकारी के नहीं मिलने पर उन्होंने डीडीसी प्रतिभा रानी से मिलकर अपनी बातें सुनाइएl
वहां के मुखिया सुरक्षा देवी के पति सूकेस यादव ने बताया कि आसपास के 7 गांव के करीब 400 लोगों का बैंक एजेंट द्वारा पैसा गवन करने का मामला सामने आ रहा है lजिसमें ग्रामीणों ने सुनील यादव, रोहन शाह, गौतम मंडल, संजय शाह पर पैसा गवन का आरोप लगाया हैl जिसमें 2 साल से वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास, जैसे कई ऐसे योजनाओं का पैसा ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहे हैं
l ग्रामीणों का कहना हुआ पैसा निकासी मोबाइल में तो आता है परंतु कितना बचा हुआ है नहीं दिखाई देता है lहम लोग अभी तक इसलिए कोई कानूनी कार्रवाई में नहीं फंसे थे कि हम लोगों के पास सबूत बतौर कोई भी पेपर एजेंट द्वारा नहीं दिया जाता था, ना ही रिसीविंग ही दी जाती थी l मांग करने पर आश्वासन दिया जाता था कि जल्दी मिल जाएगा l
ग्रामीणों ने कहा यह खाता 2010 मे ही खुला था, करीब दो साल से किसी तरह का पैसा बैंक के द्वारा नहीं मिल पा रहा है l जो भी एजेंट है वह सिर्फ सांत्वना पर सांत्वना देकर निकलने का काम करते हैंl
डीडीसी प्रतिभा रानी ने कहां इस विषय को लेकर जांच कर जल्दी ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और जल्द से जल्द राशि लोगों को मिल जाए ऐसी योजना बनाई जाएगीl