नवगछिया – रंगरा टॉवर चौक पर होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वां वार्षिक महाधिवेशन को लेकर नवगछिया में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा संतमत सत्संग मंदिर से निकल कर महाराज जी चौक महाराज जी चौक से मक्खातकिया, गरीबदास ठाकुरबारी रोड होते हुए पुनः महाराज जी चौक से रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन से भवानीपुर होते हुए सत्संग स्थल पहुंची. इस शोभायात्रा में आदिवासियों का नृत्य देखते ही बन रहा था.
ढोल नगारा गाजे बाजे घोड़ों के साथ गुरु महाराज का उद्घोष करते हुए सत्संग प्रेमी हजारों की संख्या में चल रहे थे. इस शोभायात्रा में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा महाराज जी चौक पर पोस्ट ऑफिस रोड के पास श्री श्याम भक्त मंडल, गोपाल गौशाला के पास शिवरात्रि कमेटी, स्टेशन रोड में बाबा गणिनाथ सेवा समिति, धर्मशाला रोड में श्याम दीवाने एवं अनेकों जगह शहर वासियों के तरफ से फूलों की वर्षा, बिस्कुट, शरबत, पानी से स्वागत किया गया.
पूरा शहर शोभायात्रा के स्वागत में लगा हुआ था. इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी भी साथ साथ चल रहे थे. इस शोभायात्रा में महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की तस्वीर रथ में लगाई गई थी. बताते चलें कि यह अखिल भारतीय सत्संग 18-19-20 फरवरी को भवानीपुर टावर चौक एनएच 31के पास होगा. मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि इसमें कम से कम 10 लाख सत्संग प्रेमियों के आने की संभावना है. उनके लिए फ्री भोजन ठहरने की व्यवस्था, शौचालय, पानी, रोशनी आदी की समुचित व्यवस्था की गई है. सत्संग का कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे से एवं दोपहर 2:00 बजे से होगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष संतोष कुमार कानोडिया, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, नरेंद्र कुमार, अजय किशोर यादव, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लु यादव, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, पंकज बाबा, गोपी यादव, हलदार यादव, श्रीकांत साह, महेंद्र यादव आदि अन्य की भी भागीदारी है.