

नवगछिया : बार एसोसिएशन नवगछिया परिसर में अधिवक्ता लिपिक विलास सिंह की आत्मा की शांति के लिए संघ के सचिव अरुण कुमार के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी अधिवक्ता लिपिक उपस्थित होकर दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव नंदलाल यादव शोकसभा को संबाेधित करते हुए संघ की ओर से मिलने वाली सहायता राशि उपलब्ध करवाने की बात कही. ज्ञातव्य हो कि विलास सिंह की मौत 18 दिसंबर को बीमारी के कारण हो गयी थी.
