


नवगछिया : खैरपुर कदवा पंचायत के दुर्गा मंदिर प्रांगण में शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ढोलबज्ज़ा पंचायत के युवा सरपंच सुशांत कुमार ने फीता काट कर किया . खैरपुर युवा कमिटी के द्वारा हरवर्ष तरह तरह के खेल का आयोजन किया जाता हैं जिससे युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने का मौका मिले। उद्घाटन मैच में शांतिनगर की टीम ने गरैया को पराजित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए गरैया की ऑल आउट पर कुल 58 रन ही बना सकी थी जिसमे शांतिनगर की टीम एक विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर लीं। इस अवसर पर कमिटी के सदस्य बिट्टू मैसी सोनू , मोनू आदि युवा उपस्थित थे।

