परवत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा गांव में रविवार की अहले सुबह आटा चक्की मील में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाने से मील जलाकर राख हो गया. मील में आग लगने से लाखों रुपए की क्षति हुई है. आटा चक्की मील के संचालक सोनू कुमार ने कहा कि देर रात को मिल में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया. जिसमें यह दुकान में लगे का इलेक्ट्रॉनिक सामान संयुक्त पूरा घर और भूसा जलकर राख हो गया.