


बिहपुर : घाट टोला में शुक्रवार रात बिजली की शॉर्ट सर्किट से उमेश पासवान के किराना दुकान मे आग लगने से लाखों का किराना का सामान जलकर खाक हो गया. रात करीब 11 बजे अचानक आगलग्गी की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना की पुलिस अग्निशमन वाहन व दलबल के साथ हरियो पहुंचे. जहां ग्रामीणों की मदद से आग बुझाया गया। लेकिन तबतक दुकान का सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया. सरपंच प्रतिनिधि राजकिशोर कुमार ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से उमेश पासवान का किराना का दुकान जल गया.दुकान जल जाने से दुकानदार उमेश पासवान को भारी नुकसान हुआ है। दुकान ही जीविकोपार्जन का एकमात्र सहारा था.

