नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत मदरौनी चौक स्थित प्रसिद्ध महंत बाबा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत विराट अखंड रामधुन संकीर्तन एवं कलश शोभायात्रा के अंतिम दिन बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पुजन के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने महंत बाबा से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक परिक्रमा के साथ नम आंखों से स्थानीय नदी में कलश को विसर्जित किया इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि बीते कई वर्षों से महंत बाबा का पुजन को लेकर भव्य मेलें का का आयोजन सबों के सहयोग से लगता है वहीं श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि.
हमारे समाज में संतगण हमेशा से पुजनीय है मेले के आयोजन से आपसी प्रेम एकता सद्भाव का संदेश समाज को बल देता है
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव, मेला कमेटी के अध्यक्ष मुक्तीनाथ उर्फ मुको सिंह, उपाध्यक्ष डोमी मंडल,सचिव मंटु सिंह, कोषाध्यक्ष अरूण शर्मा,आनंद उर्फ सुड्डू, सच्चिदानंद शर्मा, विनोद सिंह, पंचायत समिति मदरौनी इंद्रभुषण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सहौरा दिवाकर सिंह,वकिल सिंह, कपिल देव शर्मा, अरविंद गुप्ता, कृष्णदेव शर्मा,बबलु कुमार,बंटी, शर्मा रविदास , गुलो ततमा, मनीष गुप्ता, सहित सहौरा -मदरौनी ग्रामवासी एवं हजारों संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे