


भागलपुर सुल्तानगंज पहुंचे एसडीएम धनजय कुमार….. कल होने वाले श्रावणी मेला के उद्घाटन स्थल का जायजा लिया… साथ ही साथ श्रावणी मेला में तैनात पुलिस कर्मियों के ठाराव स्थल का भी जायजा लिया….. इस दौरान एसडीएम ने यह भी कहा की सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है गाड़ियों के पार्किंग में भी कोई बदलाव नही किया गया है…..कुल मिलाकर एसडीएम ने कहा की श्रावणी मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है…
Byte… धनजय कुमार, एसडीएम भागलपुर
