रिपोर्ट :-निभाष मोदी /भागलपुर
भागलपुर सुलतानगंज ,अजगैबीनाथ. धाम के नगर परिषद के प्रशाल भवन में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कि तैयारी को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला एंव प्रखंड के तमाम अधिकारीयों एंव सभी दल के कार्यकर्ता एंव श्रावणी मेला क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक किये गए। इस बैठक मे डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी दल के जनप्रतिनिधियों से श्रावणी मेला क्षेत्र के तमाम समस्याओं के बारे मे जानकारी लेते हुए विभाग के तमाम पदाधिकारियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने कि बात कही।साथ ही कांवड़ियों के लिए विश्राम गृह एंव मनोरंजन को लेकर भी चर्चा किये गए ।
कांवडियों को बेहतर सुविधाएं को लेकर भी चर्चा किये।और पिछले दो वर्ष पुर्व कांवड़ियों को जो सुविधा मिलती थी।उससे भी बेहतर सुविधाओं को लेकर.फिट.बेक.लेते हुए कांवड़ियों को सारी सुविधा देने कि बात कही गई।और डीएम सुब्रत कुमार सेन.ने रेलवे विभाग एंव जिला एंव प्रखंड के तमाम अधिकारीयों. कांवड़ियों को सुविधाएं के लिए समसय पुर्ण कर लेने बात अधिकारीयों को दिये.
।इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मिडिया को बताया कि कांवडियों कि सुविधाओं को लेकर सभी अधिकारियों एंव जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक किये गए हैं।सभी अधिकारीयों को समसय कांवड़ियों कि सुविधाएं के लिए कार्य पुर्ण कर लेने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिये गए है।कांवडियों को सारी सुविधाएं दि जाएगी।इस दौरान एडीएम राजेश झा राजा, एसडीओ धन्नजय कुमार,सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात,डीएसपी डॉ.गौरव कुमार,एमएलसी प्रतिनिधि.
पप्पू सिंह,डीसीएलआर ग्रीजेश कुमार,सिविल सर्जन पदाधिकारी उमेश शर्मा,सरकिल इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर,थानाध्यक्ष लाल बहादुर, कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार,सीओ शंभुशरण राय,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, मुखिया अमित कुमार तिलकपुर,भाजपा नेता अरुण चौधरी, संजय चौधरी, जदयु नेता सुधीर कुमार प्रोग्रामर, मुकेश कुश्वाहा,राजद नेता मो.मेराज,जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार सहित तमाम श्रावणी मेला क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एंव जिला व प्रखंड के तमाम अधिकारी मौजुद थे।