भागलपुर सुलतानगंज में श्रावणी मेला की सूरूवात को लेकर सदर एसडीओ धन्नजय कुमार के द्वारा थाना रोड से लेकर अजगैविनाथ गंगा घाट, नमामि गंगे घाट तक अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पैदल मार्च स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा निकाला गया| इस दौरान सदर एसडीओ धन्नजय कुमार ने माइकिंग करते हुए पुरे शहर में सभी दुकानदारों को नाला के अंदर दुकान रखने का निर्देश दिया जो भी अगर दुकानदार श्रावणी मेला में.
नाला के बाहर दुकानदार लगाते हैं तो जुर्माना करते हुए कड़ी कानुनी कार्यवाही की जाएगी ईसको लेकर सभी दुकानदारों में हडकंप मच गया सभी दुकानदारों ने आनन फानन में नाले के अंदर दूकान लगाने लगे| कई दुकानदारों को फाईन करते हुए दंडीत भी किया गया | इस दौरान सदर एसडीओ धन्नजय कुमार ने मिडिया को बताया कि कोई भी दुकानदार नाला पर दुकान लगाएंगे तो उसे दंडीत करते हुए कानुनी कार्यवाही की जाएगी इस दौरान सीओ अमित राज, विडिओ मनोज कुमार मुर्मू थानाध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार सहित इत्यादि पुलिस बल मौजूद थे