बिहपुर – गंगा-कोसी के मध्य विराजित बड़का भोला बाबा के नाम से विख्यात बिहपुर प्रखंड के मड़वा बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में श्रावण महोत्सव को लेकर मंदिर कमेटी तैयारियों में जुट गया है. कमिटी से मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन 21 जुलाई को अपराह्न चार बजे मंदिर परिसर में होगा. 22 जुलाई से सावन महीने का पहला दिन है. वहीं गुरुवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ मेले का निरीक्षण किया. मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि इस बार सावन में पांचों सोमवारी पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ने की संभावना है.
ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास महाराज की मौजूदगी में कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर मेला की तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्था की पूरी जानकारी ली. एसपी पूरण कुमार झा ने कमिटी को मेले में सड़क किनारे लगने वाले दुकानों को लेकर जरूरी निर्देश दिए. वहीं मेला के दौरान विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण समेत मेला क्षेत्र व जाम को लेकर विशेष रूप से निदेशित किया गया. मनोहर चौधरी ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं एंबुलेंस की व्यवस्था, नन्हकार गंगा घाट पर एसडीआरफ टीम की मांग की.
मंदिर व मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय को लेकर पीएचईडी को निदेशित किया गया. सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा, विजय राय, विलाश कुंवर, गोपाल चौधरी आदि ने कहा कि कमेटी द्वारा यहां हर वर्ष कांवरियों की सुविधा के लिए सरकारी स्तर पर मुहैया कराए जाने वाली चिकित्सा, पेयजल, रोशनी आदि की व्यवस्था को लेकर जिले के सक्षम व वरीय पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर दिया गया है.