5
(1)

15 जुलाई तक श्रावणी मेला की तैयारी पुर्ण कर लेने का दिया निर्देश: एसडीओ

भागलपुर के सुलतानगंज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर सदर एसडीओ धनन्जय कुमार की अध्यक्षता में अहम बैठक की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, नगर उपसभापति नीलम देवी, डीएसपी चन्द्र भुषण कुमार, सीओ रवि कुमार, विडिओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार थे|

बैठक में सभी राजनैतिक संगठन के लोग, वार्ड पार्षद, मुखिया, सरपंच सहित शहर गणमान्य लोग एंव विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए श्रावणी मेला से संबंधित हो रही समस्याओं के बारे में अवगत होते हुए सारी समस्या का निदान श्रावण माह से पुर्व कर लेने की बात कही गई| साथ ही एसडीओ धनन्जय कुमार के नेतृत्व में शहर एंव नमामि गंगे घाट पर अतिक्रमण मुक्त अभीयान चलाते हुए बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त किया गया| इस दौरान एसडीओ धनन्जय कुमार ने मिडिया को बताया कि श्रावणी मेला को लेकर बैठक की गई जो बैठक में जर्जर सडक की मरम्मती करने के लिए 15 जुलाई का ठेट लाईन सडक के पदाधिकारियों को दिया गया है और अजगैवीनाथ मंदिर में श्रावण के सोमवार के दिन अधिक भीड़ होने पर उसकी नियंत्रण की तैयारी की जा रही है| और कहा कि गंगा घाट में बिहार सरकार के जमीन पर अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों को अतिक्रमण मुक्त किया गया है अगर कोई दुकानदार बिहार सरकार के जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान खोलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी की बात कही|

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, राजद नगर अध्यक्ष अफरोज आलम, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश यादव, भाजपा नेता विजय सिंह, विकास कुमार कर्ण, चंदन कुमार, लोजपा प्रखण्ड अध्यक्ष मनिष कुमार, जदयू नेत्री नीलम देवी, वार्ड पार्षद संजय चौधरी, विनोद रजक, पंकज यादव, नवीन कुमार बन्नी, मुखिया अशौक यादव, संजीव विधान, चंदन कुमार, रामानंद सिंह, सरपंच बिमल किशौर यादव, वार्ड प्रतिनिधि विपिन मंडल, मो. ईजराईल, साहित्यकार एस. के. प्रोग्रामर सहित इत्यादि प्रतिनिधि एंव पंडा समाज के लोग मौजूद थे ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: