भागलपुर/निभाष मोदी
अजगैबीनाथ धाम मे बाहर से आनेवाले कांवडियों का जथ्था पहुचना हुआ शुरू
अजगैबीनाथ धाम के मुख्य चौक चोराहों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा श्रावणी मेला उदघाटन कि संभावना की हो रही चर्चा
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला मे महज चार दिन शेष बचे हैं।प्रशासनिक तौर पर जिला प्रशासन के निर्देश पर युद्ध स्तर से गंगा घाट एंव.कच्ची कांवडिया पथ मे युद्ध स्तर से कार्य किये जा रहे हैं। बाहर से आनेवाले कांवडियों का जथ्था गंगा घाट मे भीड उमडने लगी हैं।कांवड दुकान सज धज कर तैयार हो गई हैं।कांवड दुकानदार ने बताया कि कांवडियों की भीड अजगैबीनाथ धाम मे पहुचने लगी हैं।
जिला प्रशासन द्वारा गंगा घाट मे तैयारी युद्ध स्तर से किये जा रहे हैं।जहाज घाट मे श्रावणी मेला का उदघाटन होगा।इसके लिए जहाज घाट मे उदघाटन मंच एंव पार्किंग स्थल मे कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार,अंचलाधिकारी शंभुशरण राय,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू कि देख रेख मे युद्ध स्तर से कार्य किये जा रहे हैं।श्रावणी मेला उदघाटन में इस बार कौन पहुचेंगे। इसकी अभी तक पदाधिकारियों द्वारा स्पष्ट नहीं हो पाया हैं।शहर के मुख्य चौक चौराहों पर इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्रावणी मेला उदघाटन कि संभावनाए जताई जा रही हैं।