भागलपुर – 22 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर भागलपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार, जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, सीनियर एसपी आनंद कुमार सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी सुल्तानगंज नगर परिषद सभागार पहुंचे। वहां उन्होंने कांवरिया श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान किए जाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
इस दौरान कमिश्नर ने सभी विभागों के अधिकारियों से एक-एक कर मेले की तैयारी के विषय में जानकारी हासिल की और सभी विभागों को आने वाले 10 दिनों के अंदर तैयारी पूरी कर लेने का दिशा निर्देश भी दिया। बैठक के बाद सभी अधिकारी नमामि गंगे घाट पहुंचे और देश-विदेश से आने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के दौरान कोई परेशानी न हो, इसको लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए।
कमिश्नर दिनेश कुमार और डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि इस बार देश-विदेश से आने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़ेगा और विशेष रूप से मेले के दौरान पेयजल, बिजली, सड़क, सफाई, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।