भागलपुर, इन दिनों सावन का पावन माह चल रहा है, और सावन के पहले सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए आज सुल्तानगंज के पवित्र उत्तर वाले गंगा तट पर गंगा स्नान कर कांवर में पवित्र गंगाजल भरकर झारखंड स्थित बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में शिवभक्त रवाना हुए, इस दौरान पूरा कच्ची कांवरिया पथ एक और जहां केसरियामय हो गया है,
वही पूरा इलाका बोल बम के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है, शिव भक्त जहां मौसम कावड़िया श्रद्धालुओं क्या चलने के अनुकूल होने के कारण भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं , वही कावड़िया श्रद्धालुओं का कहना है कि भोलेनाथ ओघरदानी हैं और उनको अपने भक्तों की सभी जानकारी है , वह भक्तों की सारी परेशानियों को दूर करते हैं, इसलिए वे सभी लगातार भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए पैदल कावड़ यात्रा कर रहे हैं….