बिहपुर : रविवार को बिहपुर प्रखंड के झंडापुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित श्री हनुमान मंदिर से पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा निकाला गया।वहीं रविवार को भीषण की ठंड व शीतलहर पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही थी। श्रद्धालु के हाथ में भगवा पताका व मुंह से निकल रहे जय श्रीराम के जयघोष के बीच पूरा क्षेत्र भगवामय बन गया था।गोपाल चौधरी व अरूण राय के संयोजन व श्री रामलाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम के प्रखंड संयोजक सह बिहपुर रामजानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवलकिशोर दास,मुखिया प्रतिनिधि पवन चौधरी,सरपंच प्रतिनिधि ब्रजेश चौधरी आदि की मौजूदगी में इस शोभायात्रा में पूरे ग्रामीण महिला व पुरूष श्रद्धालुओं की भागीदारी थी।वहीं ग्रामीण दिलीप उर्फ बबलू चौधरी,बासुकी साह,गंगा साह,राहुल कुमार साह,
प्रमोद महतो,कन्हैया राय,गौरव चौधरी,नमन चौधरी,नीशु,मुरारी व पप्पू चौधरी आदि ने बताया कि शोभयात्रा के पूरे पंचायत में अयोध्या में 22 को होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित अक्षत व पत्रक का भी घर-घर वितरण कार्य शुरू हो गया।शोभायात्रा में घोड़ो व वाहनों के साथ पैदल चल रहे श्रद्धालूओं का भारी हुजूम चल रहा था।वहीं शोभायात्रा में बज रहे प्रभु श्री राम के भजनों के बीच श्रद्धालु राम नाम का जयकारा लगाते चल रहे थे।महंत नवलकिशोर दास ने बताया कि 22 को होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इलाके के सभी मंदिरों में रविवार से रामभक्तों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम को भी शुरू कर दिया गया है। वहीे पत्रक वितरण का कार्य 15 जनवरी तक चलेगा।