

नारायणपुर : बलाहा लाल मंदिर पंडित टोला से शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा को लेकर मंगल कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में 108 कन्याओं व महिलाओं नें भाग लिया. गंगा जल बलाहा गंगाघाट में भरकर पुनः बलाहा , मधुरापुर होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा. परशुराम पंडित ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक मधुकांत शास्त्री के मुखारविंद से कथा होगी. इस दौरान आयोजक मंडली के अशोक पंडित , सुनील पंडित , प्रकाश पंडित , योगेंद्र पंडित , शिवराम पंडित,डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी , विजय शर्मा , गौतम, उमेश ,पप्पू आदि मौजूद थे.
