पंचमुखी बालाजी धाम नवादा के पहले तल पर स्थापित हुए श्री राम, जानकी, लक्ष्मण एवं हनुमान
नवगछिया : श्री श्री 108 श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन पंचमुखी बालाजी धाम नवादा नवगछिया में हुआ । वहीं श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का भी समापन हो गया । इस कार्यक्रम में श्री राम, जानकी, लक्ष्मण, हनुमान की प्रतिमा पंचमुखी बालाजी धाम के ऊपरी तल पर विधि पूर्वक पूजन कर स्थापित की गई । वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री राम जानकी के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग गया । दूर-दूर से भक्त राम जानकी के दर्शन के लिए आ रहे हैं । वहीं इसको लेकर राम जानकी की प्रतिमा को नवगछिया नगर भ्रमण कराया गया जिसमें सभी राम भक्त जय श्री राम का नारा लगाते झुमते नाचते चल रहे थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य व्यवस्था श्री शंकर बाबा, श्रीधर शर्मा, विक्रम भुडोलिया, अशोक केडिया,सुमित भगत, कुंदन बाबा, सन्तोष गुप्ता, अरुण मावन्डिया, मौसम शर्मा, काशी गुप्ता, सन्तोष साह, शंकर, बिमल मावन्डिया, रबि साह, मणिकांत मंडल, श्रीकांत मंडल, सुरेन्दर शर्मा, चंदेश्वरी सिंह, नवादा ग्रामवासी एवं नवगछिया के भक्तगण लगे हुए है ।