

नारायणपुर : मधुरापुर के सुरेश शर्मा के पुत्र पंकज कुमार शर्मा रविवार की सुबह अयोध्याधाम में श्रीरामलला का दर्शन करने पैदल रवाना हुआ. समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उनके निज निवास मधुरापुर से एनएच 31 स्थित बस स्टैंड चौक तक लाया व जय श्रीराम जयकारे के साथ उन्हें विदा किया. इससे पहले पंकज पैदल केदारनाथ की यात्रा कर चूके है. इस अवसर पर लोगों ने उन्हें फुलमाला व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. मौके पर रविकांत शास्त्री , विजय पोद्दार, राजीव कुमार गुप्ता, बबलू कुमार, टीपू, बिट्टू, कुंदन आदि मौजूद रहे.
