नारायणपुर – प्रखंड के नागर उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर मैदान परिसर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा यज्ञ को लेकर 251 कन्या कुमारी व महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. आयोजन समिति सदस्य उपसरपंच सुधीर शर्मा, पूर्व सरपंच अजय शर्मा व डा. सियाराम शर्मा ने बताया कि यज्ञ सोमवार से 14 फरवरी तक होगा.जिसमें कथावाचक वृंदावन वाले श्री विवेक दास सागर जी महराज के नेतृत्व में प्रत्येक संध्या चार बजे से सात बजे तक कथा एवं रासलीला का कार्यक्रम होगा.
कलश शोभा यात्रा को सुबह नौ बजे से आशाटोल, नारायणपुर, मधुरापुर बाजार होते हुए बलाहा गंगा घाट पर जल भर कर कलश संकल्प विद्वान पंडित से कराकर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा.भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह दल बल के साथ शोभा यात्रा के निगरानी कर रहे थे.कथा सुनने आशाटोल, पहाड़पुर, तेलडीहा, पैंकात, बीरबास, सतीशनगर, रायपुर, मनोहरपुर, नारायणपुर सहित अन्य गांव के लोग जुट रहे है. कलश शोभा यात्रा में सरपंच अमित कुमार शर्मा, ब्रजेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा,धीरज कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.